England Cricket Team Star Player Joe Root continues to prove why is one of the best batsmen in the world at the moment as he joined a couple of the current 'Fab 4' members in an elite list on Tuesday. The star England batsman surpassed former India captain Sourav Ganguly to become the fourth fastest batsman to amass 6,000 ODI runs after the likes of Virat Kohli and Kane Williamson.
Sri Lanka और England के बीच खेले गए 3 मैचों की ODI का पहला मैच मेज़बान England ने अपने नाम कर लिया। England ने रिवरसाइड ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में Sri Lanka को पांच विकेट से मात दी है। इसके साथ ही England तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है। इस मैच में काफी लंबे अंतराल के बाद ODI Team में Joe Root की वापसी हुई। Root ने अपनी वापसी पर इंग्लैंड की जीत का नीव भी रखा। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले जो रूट ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
#JoeRoot #EnglandvsSrilanka #JoeRoot6000ODIRuns